आगरा। भाजयुमो युवाओं को फिल्म उदयपुर फाइल्स फ्री में दिखाएगा। इसके लिए युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत ने मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिसके जरिए युवा फ़िल्म की टिकट फ्री में प्राप्त कर सकेगा। इससे पूर्व भी युवा मोर्चा द केरल स्टोरी और कश्मीर फ़ाइल्स को युवाओं को निःशुल्क दिखवा चुका है।

युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवक मुहम्मद रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस ने कर दी थी और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया था। उदयपुर फ़ाइल्स फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। इसमें दर्शाया गया है कि कैसे जिहादी अपनी जिहादी मानसिकता को दिखाते है और अपनी इस्लामिक गतिविधियों से हिंदुओं का नरसंहार करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फिल्में पूर्व में भी हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए बनाई गई हैं। उदयपुर फाइल्स को हम सभी हिन्दू भाई बहनों को देखना चाहिए। साथ ही जागरूक होना चाहिए कि कैसे जिहादी अपने मकसद को पूरा करते है।

राजावत ने बताया कि इस फिल्म को फ़्री दिखाने का उद्देश किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है और न ही कोई धार्मिक सांप्रदायिक कार्य करना है। इसको दिखाने का उद्देश्य केवल कन्हैयालाल के परिवार को न्याय दिलाना है। वह पूर्व में भी इस तरह की फिल्मों को निशुल्क दिखा चुके हैं। उन्होंने द केरल स्टोरी के 2830 टिकट निःशुल्क आगरा की युवतियों को वितरित की थी और द कश्मीर फाइल के 1120 टिकट निःशुल्क वितरित किए थे।

इस बार भी उदयपुर फाइल्स को दिखाने के लिए 9719555444 गौरव राजावत, 8279982595 हिमांशु ठाकुर, 7906080704 अनंत चौधरी के नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर व्हाट्सअप के माध्यम से टिकट की जानकारी ली जा सकती है। इस दौरान युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, कार्यालय प्रभारी ब्रज क्षेत्र युवा मोर्चा अनंत चौधरी, हिमांशु ठाकुर, लोकेश पलिया, सचिन प्रधान, अमित गोयल, आकाश मुलानी, तुषार वाल्मीकि, अभिषेक परमार, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।