
जनसमस्याओं और सफाई व्यवस्था को लेकर समर्थकों संग दिया धरना, भर्ती न होने पर उठाए सवाल
आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन ने आगरा में व्याप्त जनसमस्याओं और बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम पर तीखा हमला बोला है. गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचकर सांसद सुमन ने धरना दिया और शहर की गंदगी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आगरा “स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि नरक सिटी” बन गया है.
सांसद सुमन ने जोर देकर कहा कि सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण शहर में सफाई का काम ठीक से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने तत्काल नई भर्तियां कर सभी वार्डों में समुचित सफाई सुनिश्चित करने की मांग की.
सफाई कर्मचारियों की कमी और बजट पर सवाल
सांसद रामजीलाल सुमन अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचे और वहीं कुर्सी डालकर बैठ गए. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि आगरा की जनसंख्या के अनुसार शहर में कम से कम 7,500 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में केवल लगभग 4,000 कर्मचारी ही तैनात हैं. इससे 3,500 सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है.उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल नगर निगम ने 1,000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन हैरानी की बात है कि अब तक एक भी कर्मचारी की भर्ती नहीं हुई है.
मानसून में जलभराव और बीमारियों का खतरा
सांसद सुमन ने मानसून के दौरान जगह-जगह हो रहे जलभराव पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इससे शहर में बीमारियां फैलेंगी और लोग बीमार पड़ेंगे, जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? उन्होंने सीधे सवाल किया कि आखिर सफाई कर्मचारियों की भर्ती क्यों नहीं हो रही है. सांसद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम में बजट का “बंदरबांट” होता है.उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के नाम पर शहर को भारी-भरकम बजट मिला है. सांसद सुमन ने तत्काल सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग दोहराई, ताकि शहर को इस “नरक” जैसी स्थिति से मुक्ति मिल सके. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी होने पर ही शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है और संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है.