
आगरा : रोटरी क्लब आगरा नियो द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बुधवार को सिकंदरा स्थित सिंघल हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान के महत्व को समझाना और नवगर्भवती महिलाओं को सही मार्गदर्शन देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना सिंघल ने उपस्थित महिलाओं को प्रसव के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान कराने के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है, जिससे न केवल उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मां और बच्चे के बीच भावनात्मक संबंध भी प्रगाढ़ होता है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. योगेश सिंघल ने कहा कि शिशु के संपूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जन्म के तुरंत बाद से लेकर कम से कम छह माह तक केवल स्तनपान कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मां के दूध को ‘अमृत तुल्य’ बताते हुए इसके पोषणात्मक और रोग निवारक गुणों को रेखांकित किया।
क्लब के सचिव पवित्र शर्मा ने बताया कि ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन भविष्य में भी निरंतर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलाओं तक सही जानकारी पहुँच सके। कोषाध्यक्ष यतीश सिंह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ. डोनेरिया, मनोज बजाज, गौरी, माधवी, आफरीन, सुधा, निशा, राजन, ईशाना, ओमवती, स्नेहा, ज्योति सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।