श्रीरामलीला महोत्सव से पहले मैदान के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत पर जोर, एडीएम सिटी बने नोडल अधिकारी

आगरा में आगामी श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिलाधिकारी (डीएम) श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ रामलीला मैदान का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवश्यक कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएं, ताकि भव्य आयोजन में किसी प्रकार की बाधा न आए.

मेट्रो के काम से क्षतिग्रस्त मैदान, डीएम ने लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान विधायक खंडेलवाल ने डीएम को बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट लिमिटेड (मेट्रो) द्वारा निर्माण कार्य के लिए रामलीला मैदान का उपयोग किया गया था, जिससे मैदान का मंच, दर्शक दीर्घा की बैठने की सीढ़ियां और पूरा मैदान क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मेट्रो द्वारा सीढ़ियों की जो मरम्मत कराई गई थी, वह गुणवत्तापूर्ण न होने के कारण दोबारा टूट गई हैं.

इस पर जिलाधिकारी बंगारी ने मौके पर मौजूद मेट्रो अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने तुरंत मेट्रो के उच्च अधिकारियों से बात की और उन्हें एक सप्ताह के भीतर मैदान का समतलीकरण करने, मिट्टी हटाने और क्षतिग्रस्त दर्शक दीर्घा की सीढ़ियों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने के कड़े निर्देश दिए.

साफ-सफाई और निगरानी पर विशेष जोर

डीएम ने नगर निगम को भी निर्देश दिए कि नाला सफाई से निकले कूड़े का तत्काल उठान किया जाए और रामलीला मैदान में उच्च स्तर की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए. सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. सिटी मजिस्ट्रेट को सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी देनी होगी.

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल के साथ-साथ मेट्रो और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि रामलीला शुरू होने से पहले मैदान पूरी तरह तैयार हो जाए और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.