रामजीलाल सुमन के आवास के पास तिराहे का नाम बदला, भाजपा पार्षद ने कहा- सांसद को इतिहास की याद दिलाएंगे

आगरा: राज्यसभा में वीर योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन अब हर दिन राणा सांगा की यादों से रूबरू होंगे। आगरा नगर निगम ने सांसद के आवास के पास स्थित स्पीड कलर लैब तिराहे का नाम बदलकर राणा सांगा चौक करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव भाजपा पार्षद शरद चौहान द्वारा पेश किया गया था, जिसका मकसद सांसद को उनके विवादित बयान का करारा जवाब देना है।

पार्षद शरद चौहान के अनुसार, सपा सांसद का घर इसी तिराहे के बेहद करीब है, और जब भी वह यहां से गुजरेंगे, उन्हें राणा सांगा के शौर्य और इतिहास की याद आएगी। चौहान ने कहा, “राणा सांगा सिर्फ एक क्षत्रिय नहीं, बल्कि पूरे देश और सनातन की शान हैं। उनके बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का पूरे देश में विरोध हुआ था।

“विधायक ने प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव भेजा

बागफरजाना वार्ड के पार्षद शरद चौहान ने 8 सितंबर को हुए नगर निगम सदन के अधिवेशन में यह प्रस्ताव रखा था, जिसे तुरंत मंजूरी मिल गई। इस स्थान पर राणा सांगा की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। एत्मादपुर से विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। उनका कहना है कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को राणा सांगा के शौर्य और वीरता की याद दिलाएगी। विधायक ने यह भी कहा कि इस जगह का चुनाव इसलिए किया गया ताकि रामजीलाल सुमन भी हर रोज उनके दर्शन कर सकें।

विवाद की पृष्ठभूमि

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में एक बहस के दौरान राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था। उनके इस बयान की कड़ी निंदा हुई थी, जिसके बाद 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा स्थित उनके आवास पर हमला कर दिया था। इस हमले में तोड़फोड़ और पथराव हुआ था, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

इस घटना के बाद अब भाजपा नेताओं ने सांसद को उन्हीं के घर के पास राणा सांगा की याद दिलाने का फैसला किया है। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और पार्षद शरद चौहान, दोनों ही क्षत्रिय समाज से आते हैं, जिन्होंने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया है।

सांसद का बयान

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि उन्हें इस प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम एक स्वतंत्र इकाई है और वह जो भी प्रस्ताव पास करना चाहे, कर सकती है।