आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के ककरैठा में जुए की फड़ पर निलंबित पुलिस कांस्टेबल दांव पर दांव लगाए जा रहा था। रविवार की देर रात डीसीपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर छह जुआरिओं को दबोच लिया। पुलिस ने जुए की फड़ से दो लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ककरैठा में बड़े स्तर पर जुआ खिलाया जाता है। इस सूचना पर जुए के फड़ पर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी छापेमारी की। पुलिस ने मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को उस समय हैरानी हुई जब उन्हें पूछताछ में मालूम हुआ कि पकड़े गए आरोपियों में एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल विवेक कुमार भी शामिल है। विवेक कुमार अलीगढ़ में तैनात था और पिछले तीन महीने से निलंबित चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुए के फड़ से करीब 2 लाख रुपये नकद, कई मोबाइल फोन और एक वाहन बरामद किया है।

डीसीपी ने बताया कि जुए का यह अड्डा लंबे समय से सक्रिय था और गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।