इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा द्वारा दो दिवसीय ‘थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025’ का आयोजन

आगरा, 27 अगस्त 2025: आगरा चिकित्सा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है। 30 और 31 अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा द्वारा दो दिवसीय ‘थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के अनुभवी चिकित्सक जटिल रोगों की रोकथाम, उपचार और आधुनिक तकनीकों पर गहन चर्चा करेंगे।

यह आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में होगा। बुधवार को खंदारी स्थित होटल लेमन ट्री में एक पोस्टर विमोचन समारोह में इस आयोजन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आईएमए आगरा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल, आईएमए आगरा अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मुकेश गोयल और इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल शामिल थे।

कार्यक्रम का विस्तृत एजेंडा

ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 30 अगस्त को शाम 5 बजे से प्री-एसडब्लूसी सीएमई (Continuing Medical Education) के साथ होगी। इस सत्र में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, आईएमए नेशनल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल और आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल जैसे प्रमुख अतिथि शामिल होंगे।

31 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग आयोजित होगी। इस बैठक में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।आधुनिक चिकित्सा तकनीकों पर होगा विशेष ध्यानइस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों को विभिन्न जटिल बीमारियों के नवीनतम उपचार और रोकथाम की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान, हृदय रोग, जॉइंट रिप्लेसमेंट, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर और स्पाइन संबंधी बीमारियों पर आधुनिक तकनीकों जैसे आईवीएफ (IVF) और रोबोटिक सर्जरी पर विशेष सत्र आयोजित होंगे।

कई जाने-माने विशेषज्ञ इस सम्मेलन में अपने विचार साझा करेंगे, जिनमें आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. रजनी पचौरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा, और रोबोटिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. मेघल गोयल प्रमुख हैं। इनके अलावा, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और कैंसर जैसे क्षेत्रों के अन्य विशेषज्ञ भी अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे।