ट्रांस यमुना कॉलोनी में गूंजा प्रकृति प्रेम का जयघोष, भावी पीढ़ियों के लिए हरी-भरी विरासत का संकल्प

आगरा: प्रकृति के अनुपम पर्व हरियाली तीज के शुभ अवसर पर, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने ‘एक पेड़, सौ सुख’ के शाश्वत संदेश को साकार करते हुए एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह पहल न केवल प्रकृति के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरे-भरे भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

इस वर्ष के चौथे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत, क्लब ने ट्रांस यमुना कॉलोनी के डी ब्लॉक स्थित पार्क को चुना, जहाँ 51 विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए। इनमें अमरूद, आम, पाखर, अशोक, नीम और पापड़ी जैसे फलदार और छायादार वृक्ष शामिल थे, जो क्षेत्र की जैव विविधता को बढ़ावा देने में सहायक होंगे।

रोटरी क्लब ऑफ आगरा के अध्यक्ष, दीनदयाल अग्रवाल ने इस अवसर पर वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पेड़ लगाना केवल धरती माँ के प्रति हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा और स्वस्थ भविष्य देने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम भी है।” उनके शब्दों ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब सचिव जितेंद्र जैन द्वारा किया गया, जबकि सभी व्यवस्थाओं को डॉ. आलोक मित्तल ने कुशलतापूर्वक संभाला। इस नेक पहल में डॉ. मुकेश गोयल, राजीव लोचन भारद्वाज, आशीष अग्रवाल, गिरीश सिंह, प्रदीप मित्तल, संजीव अग्रवाल, डॉ. अरविंद यादव, गुंजन सिंह, संगीता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल सहित ट्रांस यमुना कॉलोनी के निवासी विनोद गुप्ता और विमल जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

रोटरी क्लब ऑफ आगरा का यह प्रयास हरियाली तीज के पावन अवसर पर प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता को व्यक्त करने के साथ-साथ, पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी बल देता है।