
आगरा। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में दुष्कर्म से पीड़ित दस वर्षीय बच्ची को एसएन मेडिकल कॉलेज में देखने पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान ने तत्काल प्रभाव से रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना के तहत तीन लाख रुपए दिलाने की घोषणा की। साथ ही एसएसपी से फोन पर बात कर आरोपी की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए।
लखनऊ से सीधे एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची डॉ. बबिता चौहान ने पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। बच्ची को बेहतर इलाज दिलाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता से फोन पर बात की। परिवार वालों ने अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। आयोग की अध्यक्ष ने तुरंत फिरोजाबाद के एसएसपी से फोन पर वार्ता कर दोषी आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान से योगी सरकार खिलवाड़ नहीं होने देगी। जो भी दरिंदा महिलाओं के साथ अन्याय करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि खाल में छिपे भेड़ियों को बाहर निकालने के लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है।