
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक
आगरा। अब मंडलायुक्त की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी की समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस संबंध में आयुक्त ने रेलवे, एडीए, नगर निगम, यूपीसीडा और व्यापारी एसो के अध्यक्ष के साथ संयुक्त निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। इसके बाद उनकी अध्यक्षता में बैठक कर समाधान निकाला जाएगा।
आयुक्त सभागार में आज मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में आयुक्त ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना और ओडीओपी योजना की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में मथुरा और फिरोजाबाद में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। एमओयू प्रस्तावित निवेश उपलब्धि के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि अत्यधिक निवेश एवं रोजगार लाने हेतु इटेंट पर काम किया जाए और संख्या में वृद्धि की जाए।
बैठक में तय किया गया कि हरीपर्वत से सेंट जोन्स चौराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य मेट्रो कार्य पूर्ण होने के उपरान्त ही किया जाएगा। फाउण्ड्री नगर में पार्क हेतु छोड़ी गयी जमीन पर सौन्दर्यीकरण कार्य कराए जाने हेतु यूपीसीडा द्वारा मुख्यालय को भेजे गये पत्र का कोई जवाब न मिलने पर आयुक्त की ओर से अनुस्मारक पत्र भेजने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन पुलिया तक निर्मित नाले की जल निकासी प्रकरण में भी मंडलायुक्त की अध्यक्षता में अलग से होने वाली बैठक में यह प्रकरण रखने के निर्देश दिए।
गलीचा बिराई प्रशिक्षण योजना में बिराई मजदूरों को योजना में शामिल कराये जाने हेतु एवं उन्हें प्रषिक्षण दिलाए जाने को संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत लंम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। आगरा में 7, फिरोजाबाद में 12 और मथुरा में 29 ऐसे प्रकरण हैं जो निर्धारित समय उपरांत लंबित हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए और जो प्रकरण पोर्टल पर अपडेट नहीं किए गये हैं, उन्हें अपडेट किया जाए।
बैठक में नगर निगम की ओर से बताया गया बोदला बिचपुरी रोड़ पर हर शुक्रवार को लगने वाले बाजार के कारण अवैध दुकानों को अभियान चलाकर हटा दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए बैरिकेडिंग कर दी गयी है और निर्धारित सीमा में ही दुकानें लगाने की चेतावनी दी गयी है। बोदला-बिचपुरी रोड़ स्थित नाले की पूरी सफाई करा दी गयी है।
बैठक के अंत में औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा क्षेत्र में खराब लाईटें सही न होने, यूपीसीडा विभाग द्वारा टैक्स चार्ज ज्यादा लिए जाने एवं मार्च 2025 तक नगर निगम को टैक्स चुकाने के बावजूद जनवरी 2025 से टैक्स बिल बनाकर जारी करने की समस्याएं रखी गयीं।
आयुक्त ने इन मामलों में यूपीसीडा के अधिकारी को सभी समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं औद्योगिक क्षेत्रों में अनुबंधित एजेंसी की सर्वे टीम द्वारा उद्योगपतियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत पर कमिश्नर ने यूपीसीडा को निर्देश दिए कि सर्वे टीम को सर्वे करने हेतु जिन साईटों की सूची दी गयी है, उसी के अनुसार सर्वे करें। सर्वे टीम के प्रत्येक सदस्य का आईडी कार्ड हो और उद्योगपतियों से विनम्र व्यवहार करें।