
ताज जोन निर्माण विभाग से लेटर पैड गायब होने का आरोप; निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग
आगरा, उत्तर प्रदेश — आगरा के विधायक और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आज नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई पदाधिकारी और पार्षद भी मौजूद थे. विधायक ने नगर आयुक्त के सामने विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर कड़ी आपत्ति जताई.
फाइल से विधायक के पत्र गायब होने का आरोप
डॉ. धर्मेश ने नगर आयुक्त को बताया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई विकास कार्यों के प्रस्ताव अपने लेटर पैड पर लिखकर दिए थे, लेकिन ताज जोन निर्माण विभाग के लिपिक और सुपरवाइजर ने उनकी फाइलों से वे पत्र ही गायब कर दिए हैं. विधायक ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर जनता के हितों की अनदेखी है.
उन्होंने इस आरोप के समर्थन में नगर आयुक्त को कई सबूत भी सौंपे और उन कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई करने की मांग की. नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने विधायक को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही दोनों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने की मांग
मुलाकात के दौरान, डॉ. धर्मेश ने कई लंबित विकास परियोजनाओं को लेकर भी बात की. उन्होंने नगर आयुक्त से निम्नलिखित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया:
मधु नगर में अधूरे पड़े नाला निर्माण का कार्य दोबारा शुरू कराना.
सराय ख्वाजा की गलियों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करना.
वसई खुर्द ताजगंज नाला को सीवर लाइन से जल्द जोड़ना.
इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र की अन्य महत्वपूर्ण जन समस्याओं के समाधान पर भी जोर दिया.इस मौके पर भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें भाजपा महानगर उपाध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर, पार्षद हेमा चौहान, पार्षद गुड्डू राठौर, युवा मोर्चा के पूर्व महानगर महामंत्री सुनील दुबे, अर्जुन नगर मंडल अध्यक्ष जय सिंह सरदार, राजेश्वर मंडल अध्यक्ष कौशल चौहान और सुनील राठौर शामिल थे.