
राजस्व वसूली में सुधार और रैंकिंग बेहतर करने पर जोर, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में भी 5% वृद्धि के संकेत
आगरा में स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन से राजस्व वसूली की धीमी प्रगति और खराब रैंकिंग के बाद, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आगरा की एडीएम वित्त को जल्द से जल्द नए सर्किल दर लागू करने और उसके अनुसार पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, आगरा के साथ-साथ मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में भी सर्किल दरों में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि करने और संशोधित दरें जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह मंगलवार को लघु सभागार में मंडल स्तरीय कर-करेत्तर एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी दौरान कर वसूली की समीक्षा करते हुए उन्होंने ये महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी मदों में एक बार फिर से रिकवरी चालान (RC) का मिलान करें, ताकि समुचित वसूली हो सके और मासिक लक्ष्य पूरे किए जा सकें।
आईजीआरएस में रैंकिंग सुधार पर मंडलायुक्त की नाराजगी
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) में आगरा मंडल की रैंकिंग में कोई सुधार न होने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारीवार असंतोषजनक फीडबैक की स्थिति की भी समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि पिछले महीने सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद, इस महीने भी पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, सिंचाई जल संसाधन आगरा और संयुक्त शिक्षा निदेशक जैसे विभागों ने असंतोषजनक फीडबैक पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
मंडलायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी असंतुष्ट फीडबैक वाले संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतकर्ताओं से बात कर उनकी शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, फोन पर उचित फीडबैक लेने और यदि नकारात्मक फीडबैक मिलता है, तो शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने का प्रयास करने और फीडबैक को दर्ज करने पर भी जोर दिया।
बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक कंचन शरन, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त आगरा शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी मथुरा डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर नगरायुक्त आगरा सत्येंद्र कुमार तिवारी, आरटीओ अरुण कुमार, उप आबकारी आयुक्त विजय प्रताप सिंह, जॉइंट कमिश्नर स्टेट टैक्स बीडी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।