आगरा पेट्रोल पंप हादसा: महिला की कुचलने से मौत, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज

आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पंप पर बैठी एक 60 वर्षीय महिला को कुचल दिया। यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना का विवरण: पहियों के बीच फंसी, 10 मीटर तक घसीटती गई कार

यह दर्दनाक हादसा आगरा के मारुति एस्टेट चौराहे पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर हुआ। जगदीशपुरा निवासी ललित अपनी मां मुन्नी देवी (60) के साथ रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल भरवाने के लिए वे पेट्रोल पंप पर रुके। ललित ने अपनी मां को बाइक से उतारकर पास में बैठा दिया और खुद पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लग गए।इसी दौरान, पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आई एक कार अचानक तेजी से मुड़ी और जमीन पर बैठी मुन्नी देवी को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। महिला पहियों के बीच फंस गई और कार उन्हें करीब 10 मीटर तक घसीटती रही।

बेटे ने साड़ी के पल्लू से पहचाना, भाग गया आरोपी

चालकमहिला की चीख सुनकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों और अन्य लोगों ने तुरंत कार को रोका। ललित, जो पेट्रोल भरवा रहे थे, ने भी दौड़कर देखा। ललित ने बताया, “मैंने देखा कि कार के नीचे से हल्का सा साड़ी का पल्लू दिखाई दे रहा था। मुझे तुरंत एहसास हुआ कि यह मेरी मां ही है।”लोगों ने मिलकर कार को उठाकर महिला को बाहर निकाला और तुरंत उसी कार से उन्हें पास के अस्पताल ले गए। बाद में महिला को दिल्ली गेट स्थित एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, मौका पाकर कार चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया।

पुलिस जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वे पुलिस से संपर्क करें।