स्थानीय लोगों को मिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार का समर्थन, 12 लोग कल से बैठेंगे भूख हड़ताल पर

आगरा। आगरा-शमशाबाद मार्ग स्थित गढ़ी सोना चौराहे पर पिछले 2 अगस्त से चल रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा. अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के जिला प्रवक्ता और राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष विजय सिंह लोधी के नेतृत्व में हो रहा यह धरना आज दसवें दिन भी जारी रहा. इस आंदोलन को और गति देते हुए, धरना-प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार, 12 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें 12 लोग शामिल होंगे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन,अधिकारियों से की बात

धरना स्थल पर सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार भी पहुंचे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए धरने को पूरा सहयोग देने का वादा किया. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर भी बात की और प्रदर्शनकारियों की मांगों को सामने रखा. उनके इस समर्थन से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है.

ये लोग कल से बैठेंगे भूख हड़ताल पर

इस आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मंगलवार, 12 अगस्त से 12 लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इन लोगों में समाजसेवी विजय सिंह लोधी, ओमप्रकाश, चरन सिंह, सीताराम शाक्य, कप्तान सिंह लोधी, पप्पू दिवाकर, नानक चंद, रमन लाल, बदन सिंह, राकेश झा और केदार सिंह शामिल हैं.

धरने में लोकेश अरेला, परसोत्तम, रिंकू, चेतन सक्सेना, राजेश बघेल, चेतराम, वीपी सिंह प्रधान, चंद्रभान सिंह, युवराज सिंह, राजकुमार, सागर वर्मन, सोनू कुमार, डॉ. अशोक अरेला, विष्णु राजपूत, घूरेलाल बीडीसी, कन्हैया लाल बघेल, दख्खन लाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.