
आंधी-बारिश से सुहावना हुआ मौसम, लेकिन शहर की सड़कों पर थमी जिंदगी; बाजारों में भी पानी घुसा
आगरा, भीषण उमस भरी गर्मी के बाद आज शाम आगरा में हुई तेज़ आंधी और मूसलाधार बारिश ने भले ही मौसम को खुशनुमा बना दिया हो, लेकिन इस एक घंटे की बारिश ने शहरवासियों के लिए ढेर सारी मुश्किलें खड़ी कर दीं। शहर के कई इलाकों में भयानक जलभराव देखने को मिला, जबकि तेज़ आंधी के कारण लगे कई बड़े होर्डिंग उखड़ गए। बारिश थमने के बाद, शहर की प्रमुख सड़कें घंटों जाम में फंसी रहीं और कई बाजारों में पानी भरने से दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

सुबह से ही धूप और बादलों के बीच बनी उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था। लेकिन शाम करीब 4:30 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली। काली घटाएं छाने लगीं और 4:45 बजे से तेज़ हवाएं चलने लगीं। शाम लगभग पांच बजे तो ऐसा लगा जैसे दिन में ही अंधेरा छा गया हो और इसके साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज़ आंधी और बारिश ने शहर के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

करीब एक घंटे तक चली इस मूसलाधार बारिश और आंधी के दौरान, कोठी मीना बाजार, एमजी रोड, आवास विकास, मारुति एस्टेट, खंदारी और राजपुर चुंगी जैसे इलाकों में सड़क किनारे लगे बड़े-बड़े होर्डिंग गिर पड़े। हालांकि, अभी तक होर्डिंग या पेड़ गिरने से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है, जो एक राहत की बात है।
जगह-जगह जलभराव से बढ़ी परेशानी
बारिश के कारण साकेत कॉलोनी, संजय प्लेस, ट्रांसयमुना कॉलोनी, अलबतिया, अवधपुरी, तोता का ताल, लोहामंडी, सुभाष नगर, पृथ्वीनाथ फाटक रोड, शंकरगढ़ की पुलिया, केदार नगर, मारुति एस्टेट रोड, एमजी रोड, हाईवे, राजपुर चुंगी, सेवला, खेरिया मोड़, अर्जुन नगर, फतेहाबाद रोड, टेढ़ी बगिया रोड, रामबाग, सुभाष बाजार, शिवाजी मार्केट और राजामंडी सहित शहर के अनगिनत इलाकों में भीषण जलभराव हो गया। कई प्रमुख बाजारों में दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। ग्राहकों की आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई।
सड़कों पर घंटों लगा जाम,
लोग हुए परेशानबारिश थमने के बाद शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। एमजी रोड और हाईवे पर मेट्रो के चल रहे काम के कारण पहले से ही ट्रैफिक धीमी गति से चलता है, लेकिन बारिश के बाद इन सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। दफ्तर से घर लौट रहे लोग और अन्य यात्री इस अचानक हुई परेशानी से खासे नाराज़ दिखे। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी, जिससे आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा।