आगरा। हेल्प आगरा संस्था ने आज मोती कटरा स्थित हेल्प भवन पर 70 साल की उम्र वाले लोगों की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने को शिविर आयोजित किया। शिविर में 53 लोगों के कार्ड बने।

आयुष्मान कार्ड बनवाने को लोग शिविर शुरू होने से एक घंटे पहले ही पहुंच गए। शिविर सुबह दस बजे शुरू हुआ। शिविर में पहुंचे 49 लोगों के आयुष्मान कार्ड 70 साल से कम उम्र होने, आधार कार्ड का मोबाइल से लिंक न होने तथा कुछ का नाम पोर्टल पर न आने के कारण नहीं बन सके।

शिविर की संचालन व्यवस्था संस्था के कार्यकारिणी सदस्य विशेष बंसल, जलज गोयल,मनीष गर्ग एवं पीआरओ जगवीर सिंह ने संभाली। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महासचिव गौतमसेठ, अशोक बंसल, नितिन अग्रवाल, राजीव गुप्ता, ओपी गोयल, राजीव जैन व बीएल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।