प्लास्टिक सर्जरी सिर्फ सौंदर्य नहीं, जीवन संवारने की कला है: आगरा में चिकित्सकों ने किया जागरूक

आगरा : विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर 15 जुलाई को आगरा प्लास्टिक सर्जन सोसायटी द्वारा होटल भावना, आगरा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में आगरा के सभी प्रमुख प्लास्टिक सर्जनों ने भाग लिया और इस क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध, तकनीक और सामाजिक महत्व पर व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी के सचिव डॉ. संजीव शर्मा द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई। उन्होंने भगवान गणेश को दुनिया की पहली प्लास्टिक सर्जरी का उदाहरण बताया और उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में डॉ. ज्ञान प्रकाश (वरिष्ठ सर्जन), डॉ. अंकुर बंसल (सचिव, आगरा सर्जन संगठन), डॉ. समीर कुमार, तथा आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, मनोनीत अध्यक्ष डॉ. पंकज नागायच, सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा, और मीडिया प्रतिनिधि लक्ष्मी राज सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि आज भी लोगों के मन में प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कई भ्रांतियाँ हैं। जबकि प्लास्टिक सर्जन सिर से लेकर पैर तक शरीर के लगभग हर हिस्से पर काम करते हैं।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमकांत गुप्ता ने प्लास्टिक सर्जरी दिवस के महत्व और एक प्लास्टिक सर्जन की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आचार्य सुश्रुत को शल्य चिकित्सा का जनक बताते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर तालू में छेद (क्लैफ्ट पैलेट) की सर्जरी पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

अन्य प्रमुख वक्ताओं में डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. आदित्य राय, डॉ. अनुरंजन गुप्ता, डॉ. सत्या सरस्वत, डॉ. अजय सिंघल, डॉ. प्रणय चोटियां, डॉ. मानवी मिश्रा सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. पुनीत भारद्वाज आदि ने विभिन्न प्लास्टिक सर्जरी विषयों जैसे माइक्रो सर्जरी, रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, हेयर ट्रांसप्लांट, जन्मजात विकृतियाँ, हाथ की सर्जरी, जलने के बाद उपचार, चेहरे व जबड़े की चोटों, लेजर व कॉस्मेटिक सर्जरी इत्यादि पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में स्व. डॉ. हरिशंकर आसोपा की स्मृति में एक विशेष व्याख्यान भी रखा गया, जिसे डॉ. राहुल सहाय ने प्रस्तुत किया और उंगलियों की चोटों के उपचार की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।