ठगी के जाल में फंसाने वाली नगमा बेगम का नूंह में पर्दाफाश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

आगरा। हरियाणा के नूंह जिले की साइबर थाना पुलिस ने मेवात के शातिर साइबर ठगों को फर्जी बैंक खाते और जाली सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में आगरा की एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब आरोपी महिला इन फर्जी दस्तावेजों को बेचने के लिए खुद नूंह पहुंची थी।

नूंह साइबर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने आरोपी महिला को उस समय धर दबोचा जब वह बस से उतरकर साइबर ठगों से मिलने जा रही थी। पहचान के बाद, आरोपी को तुरंत अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने नगमा बेगम नाम की इस महिला के पास से चार मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के छह एटीएम कार्ड, दो फेसबुक अकाउंट से जुड़ी जानकारी और छह चेकबुक बरामद की हैं।

पुलिस पूछताछ में आगरा निवासी इस महिला ने अपना नाम नगमा बेगम बताया है। तलाशी के दौरान उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज और चार मोबाइल फोन मिले हैं। इन मोबाइल फोनों में लगे सिम कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत पाए गए हैं, जिन्हें साइबर अपराधी ठगी और धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल करने की फिराक में थे।