
सेहत से खिलवाड़ जारी! सिकंदरा मंडी में 110 किलो सड़ी सब्जियां नष्ट, मिठाई के नमूने भी लिए गए
आगरा। शहर में इन दिनों लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। ताज़ी सब्ज़ियों की आड़ में सड़ी-गली सब्ज़ियां बेची जा रही हैं, वहीं मिठाइयों की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग की टीम ने सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में औचक कार्रवाई कर सख्त हिदायत दी।
सड़ी सब्जियों का ढेर और मिठाइयों में मिलावट का शक
FSDA टीम ने सिकंदरा मंडी में 110 किलो सड़ी-गली सब्जियां नष्ट करवाईं। इनमें 15 किलो मिर्च, 60 किलो पत्ता गोभी, 15 किलो करेला, 10 किलो परवल और 10 किलो चुकंदर शामिल थीं। सहायक आयुक्त खाद्य-2, महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने पाया कि बारिश के कारण खराब हो चुकी सब्जियों को भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। टीम ने विक्रेताओं और आढ़तियों को सख्त हिदायत दी कि वे फलों और सब्जियों का उचित रखरखाव करें और सड़ी-गली चीजों को न बेचें।
इसी बीच, खराब लड्डुओं की शिकायत मिलने पर मऊ रोड, खंदारी स्थित स्वीट्स दुकान से चार नमूने जांच के लिए भरे गए। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद मिठाइयों की गुणवत्ता पर स्थिति साफ हो पाएगी।
मंडी में बदहाली और गंदगी का आलम
दो दिनों की बारिश ने सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी की हालत बद से बदतर कर दी है। मंडी में चारों ओर कीचड़ और गंदगी का साम्राज्य है, जिससे लोगों का चलना तक दूभर हो गया है। सड़ी-गली सब्जियों के ढेर से उठ रही दुर्गंध और जगह-जगह भरे दूषित पानी ने भी व्यापारियों का काम भी मुश्किल कर दिया है। फल मंडी और सब्जी मंडी दोनों ओर के गेट के पास कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे फिसलन और बढ़ गई है।