आगरा। विश्व हिंदू परिषद् द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत बजरंग दल द्वारा शाहगंज स्थित श्री सोमनाथ धाम में चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 126 मरीजों का निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। उनको दवा भी वितरित की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गों की जांच की हुई। लोगो को स्वास्थ्य शिक्षा की भी जानकारी दी गई।

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद् के ब्रज प्रांत के प्रात संगठन मंत्री राजेश व सोमनाथ धाम मंदिर के महंत शंकर नाथ योगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि सेवा सप्ताह के माध्यम से बजरंग दल पूरे देश में सेवा का कार्य निरंतर रूप से कर रहा है। जब-जब देश में किसी भी तरह की परिस्थितियां होती है, विश्व हिंदू परिषद उस तरह के कार्य को करता है। देश धर्म के हेतु हमेशा तत्पर रहता है। इस अवसर पर सोमनाथ धाम मंदिर के महंत शंकर नाथ योगी ने कहा कि संत समाज हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा का कार्य करता रहा है। वह आगे भी इस तरह के पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहते हैं।

कार्यक्रम संयोजक रवि त्रिलोकानी ने बताया कि बजरंग दल सेवा सप्ताह के माध्यम से देश के 10000 प्रखंडों में पौधारोपण और चिकित्सा शिवर का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि आगरा जिले में लगभग 1000 पौधों का वितरण व 20 स्थानो पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। कार्यक्रम के मुख्य रूप से जहाज नाथ, सुनील पाराशर, राहुल जोशी, अर्पित चित्रांश, शशांक भदौरिया, एलम सिंह, किशोर तेजवानी ,गौरव, विनोद माहोर, आकाश वर्मा, के लाल त्रिलोकानी आदि उपस्थित रहे।