आगरा। थाना मलपुरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और नगदी बरामद की है।

पुलिस द्वारा बताया गत तीन-चार जून की रात्रि को ग्राम लालऊ में राघवेन्द्र की दुकान का ताला तोड़कर चोर को लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए थे। इसी तरह 27 जून को ग्राम खलौआ निवासी कप्तान सिंह के मकान में घुसकर चोर लाखों रुपए की नक़दी और सामान चुरा कर ले गए थे। चोरी की इन दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर चोरों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान सूचना मिली चोरी की घटना में शामिल चोर ग्राम मनकेड़ा में अंडरपास के पास एकत्रित हैं। वे किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों की घेराबंदी कर ली।

पुलिस ने मौके से चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त हरीश सिंह, भूदेव सिंह, रोहित भगौर और धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम खलौआ की निशानदेही पर पुलिस ने थाना मलपुरा के गांव मनिया से बदन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने बताया कि वे योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी के बाद वे लोग माल और पैसे का आपस में बंटवारा कर लेते थे।

उन्होंने बताया कि उनके गिरोह का सरगना रूसी उर्फ पुष्पेंद्र उर्फ दीपक है। अभियुक्त हरीश ने बताया कि उसने रोहित के साथ मिलकर फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के गांव जाजोली में एक शराब के ठेके से शराब चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शराब चुराने के बाद उसे रास्ते में बेच दिया और उससे मिले रुपयों को आपस में बांट लिया था।

अभियुक्त धर्मवीर ने बताया कि उसने रूसी उर्फ पुष्पेंद्र के साथ मिलकर अप्रैल माह में किरावली कस्बे के एक मेडिकल स्टोर से दस हजार रुपये चुराए थे। पुलिस ने चोरों के पास से एक तमंचा और दो ज़िंदा कारतूस तथा नौ हज़ार से अधिक नक़दी बरामद की है। पुलिस गिरोह के सरगना रूसी उर्फ पुष्पेंद्र की खोज में जुटी है