
डॉ. आंबेडकर जयंती पर हुई घोषणाओं पर कार्रवाई न होने से सीएम नाराज, विधायक की शिकायत के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय
आगरा : डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भीमनगरी मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणाओं पर महीनों तक कोई अमल न होने से उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। जैसे ही यह खबर आगरा प्रशासन तक पहुंची, अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। आज, प्रशासन, एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) और नगर निगम के अधिकारी चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार का विकास करने की योजना बनाने के लिए वहाँ पहुँचे और इंजीनियरों ने पूरे परिसर का सर्वे किया।
विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत
मुख्यमंत्री की नाराजगी की वजह आगरा छावनी के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश हैं, जिन्होंने हाल ही में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने लिखित रूप से शिकायत की थी कि भीमनगरी के मंच से सीएम योगी ने बुद्ध विहार के सौंदर्यीकरण और डॉ. आंबेडकर शोध केंद्र की स्थापना की जो घोषणाएं की थीं, उन पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने इस संबंध में आगरा के मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बुद्ध विहार का ऐतिहासिक महत्व
विधायक डॉ. धर्मेश ने मुख्यमंत्री को एक पत्र में बुद्ध विहार, चक्कीपाट के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने उल्लेख किया कि इस स्थान पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्वयं डॉ. आंबेडकर ने स्थापित की थी, और यहीं पर उनका अस्थि कलश भी रखा है। इस कारण, यह स्थान केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय महत्व का है और इसका राष्ट्रीय स्मारक के रूप में सौंदर्यीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
सीएम की नाराजगी के बाद शुरू हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री की नाराजगी की सूचना मिलते ही, जिला प्रशासन और एडीए के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए। विधायक डॉ. धर्मेश के साथ एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, एडीए के मुख्य अभियंता आरपी सिंह, नगर निगम के अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह और अन्य अधिकारी बुद्ध विहार पहुँचे। उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इस दौरान, डॉ. आंबेडकर जयंती एवं भीमनगरी समारोह समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।