
आगरा। भगवान श्रीकृष्ण शोभायात्रा समिति ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद आज शोभायात्रा निकाली। शुभारंभ महर्षि परशुराम मन्दिर सौ फुटा रोड़ इन्द्रा पुरम शमसाबाद रोड़ से हरी झण्डी दिखाकर और वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शोभायात्रा कार्यक्रम अध्यक्ष नाहर सिंह यादव तथा संस्थापक अध्यक्ष चरण सिंह पहलवान रहे। शोभायात्रा सौ फुटा रोड से प्रारंभ होकर राजेश्वर मंदिर, बरौली अहीर, जयपुरिया कॉलोनी, अंसल टॉउन, बगदा, लकावली होते हुए कलाल खेरिया, तमाम कुआखेड़ा, घड़ी नवलिया, महुआ खेड़ा सहित कई गांवों से होकर गुज़री। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया।
शोभायात्रा में निकाली गई अलौकिक झांकियों की श्रीकृष्ण भक्तों ने आरती उतारी। भजन, पूजन और कीर्तन कर भगवान का चरण वंदन किया। श्रीकृष्ण भगवान और उनके बड़े भाई बलराम की लीलाओं के अदभुत रूपों में झाकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
शोभायात्रा में धार्मिक झांकियों के अलावा समाज को प्रेरणा व नई दिशा देने वाली झाकियां भी शामिल हुई। श्रीकृष्ण भक्त भक्ति में लीन होकर झूमते रहे। शोभायात्रा का कार्यक्रम यादव महासभा तथा बलराम सेना के द्वारा किया गया।
महुआखेड़ा स्थित महर्षि बाबा जादौदास मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा के मीडिया प्रभारी किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण केवल लीला-पुरुष नहीं, वे योगेश्वर हैं। वे धर्म के पुनर्स्थापक हैं।
शोभायात्रा में कमेटी के सदस्य राजपाल यादव, चरण सिंह पहलवान, नाहर सिंह यादव, जेपी यादव, विवेक यादव, सोमवीर यादव, बहादुर सिंह प्रधान, देवेन्द्र यादव, कमलेश शास्त्री, श्याम पहलवान, राजकुमार यादव, खजान सिंह, रंजू यादव, भूप सिंह, सत्यप्रकाश पहलवान, पिन्टू यादव, श्रीनिवास यादव, हरिओम यादव कमलजीत, अमित आदि मौजूद रहे।